सिरोंज: लटेरी रोड पर कार को बचाने में अनियंत्रित होकर गिरी मोटरसाइकिल, युवक घायल
Sironj, Vidisha | Oct 31, 2025 जानकारी के अनुसार सिरोंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत लटेरी रोड पर सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसलकर सड़क किनारे जा गिरी,घटना में युवक घायल हुआ हे।