भिंड: भिंड जिले में कड़ाके की सर्दी में बेजुबान जानवरों के लिए मानवता की मिसाल, गौरी सरोबार बगिया में जलवाए अलाव
Bhind, Bhind | Dec 22, 2025 भिंड जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच जहाँ आम जनजीवन ठिठुर रहा है, वहीं बेजुबान जानवरों की पीड़ा को समझते हुए समाजसेवियों द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। भिंड जिले में समाजसेवियों के द्वारा निराश्रित एवं बेजुबान जानवरों की सेवा के लिए सोमबार की रोज सुबह करीब 5 बजे से अनूठी पहल की गई है।तेज ठंड और शीतलहर को देखते हुए इन युवाओं द्वारा गौरी सरोबार पर बगिय