अलीगंज बाजार क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद सड़कों की चौड़ाई साफ नजर आने लगी थी, जिससे लोगों को आवागमन में राहत मिली। लेकिन अब अतिक्रमणकारियों ने फिर से सड़क किनारे दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं। रविवार 7 बजे तक कई दुकानें सड़क पर पसारी देखी गई। इससे बाजार क्षेत्र में पुनः जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनती दिख रही है।