घर में आग लगने की शिकायत लेकर महिला और तस्लीम अंसारी ने गांडेय सीओ को दिया आवेदन
Gandey, Giridih | Jan 20, 2026
घर में आग लगने की शिकायत को लेकर मंगलवार को 11 बजे भुक्तभोगी हनिफ मियां की पत्नी गुलजहाँ बीबी और तस्लीम अंसारी के द्वारा गांडेय सीओ मो. हुसैन को आवेदन दिया गया और इस अगलगी में हुई क्षति को लेकर उचित मुआवजे की मांग की गई।