कोटवा: कोटवा अंचल कार्यालय में शनिवार को अहिरौलिया अग्निपीड़ितों के बीच 12-12 हजार रुपये की सहायता राशि चेक वितरण किया गया
कोटवा अंचल कार्यालय में शनिवार दो बजे अहिरौलिया अग्निपीड़ितों के बीच 12-12 हजार का सहायता राशि चेक वितरण किया गया। सीओ मोनिका आनन्द ने बताया कि 18 नवम्बर को अचानक लगी आग के कारण चंद्रदेव माझी,बागड़ माझी,जटा माझी व फुलदेव माझी का घर जल गया था। जिसके बाद त्वरित पहल कर आपदा द्वारा सभी अग्निपीड़ितों को सरकारी मानक के अनुसार आर्थिक सहायता के लिए चेक दिया गया हैं।