कुशलगढ़: कुशलगढ़ पहुंची राष्ट्र सेविका समिति की संपर्क प्रमुख सरला गुप्ता ने संघ शिविर को लेकर की चर्चा
मंगलवार को दोपहर 2 बजे राष्ट्र सेविका समिति की संपर्क प्रमुख सरला गुप्ता, जिनके पास चित्तोड़ प्रान्त का संपर्क प्रमुख का दायित्व है, वह 16 जून से 22 जून तक उदयपुर विश्वकर्मा जांगिड़ विकास संस्था में आयोजित बालिकाओं के आत्मरक्षा और चरित्र निर्माण शिविर के लिए सम्पर्क हेतु कुशलगढ़ पहुंची! इनके संपर्क के दौरान उनसे अनेक विषयो पर हमारी बातचीत हुई! आइये सुनते है