कुडू: अवैध खनन पर कुडू पुलिस की सख्ती, उडुमुडू तालाब के पास से बिना कागजात के बालू से लदे दो ट्रैक्टर ज़ब्त
Kuru, Lohardaga | Dec 18, 2025 कुडू थाना क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कुडू पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लगातार अभियान के तहत गुरुवार दोपहर लगभग 2:30 बजे बड़ी कार्रवाई की गई। कुडू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उडुमुडू तालाब के समीप छापेमारी करते हुए अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया है।