जलडेगा प्रखड के कोनमेरला मुर्गी कोना गांव के लगभग 15 परिवारों के समक्ष सोलर जलमिनार खराब हो जाने से ग्रामीणों को पिछले छः सात महीनों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों में करमु मांझी, छंदु मांझी, सोम मांझी, बंधु मांझी, कुवईर देवी, शंकुतला देवी सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि सोलर जलमिनार खराब हो जाने से दूर जाकर कुआ से पानी लाकर पीने को ग्राम