बजाग: बजाग वन परिक्षेत्र के शीतल पानी खम्हेरा जंगल में शिकार अवशेष का वीडियो वायरल
Bajag, Dindori | Sep 22, 2025 बजाग वन परिक्षेत्र के शीतल पानी खम्हेरा के जंगल में वन्य प्राणियों के शिकार के अवशेष जागरूक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सोमवार शाम 5:00 वायरल किया जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है । दरअसल वीडियो वायरल करते हुए ग्रामीण अरविंद बाबा ने दावा किया कि लगातार वन्य प्राणियों का शिकार जारी है जिसके अवशेषों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल किया ।