नादौन: गरीब बेटी की शादी के लिए राशन सामग्री दी, निस्वार्थ सेवा भाव संगठन ने पेश की मानवता की मिसाल
निस्वार्थ सेवा भाव संगठन ने अपने नाम के अनुरूप मानवता का काम किया है। गरीब परिवार की बेटी की शादी में राशन सामग्री उपलब्ध करवाकर संस्था ने परिवार को राहत पहुंचाई है। संस्था के इस काम से जहां क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं तो संस्था से जुड़े कर्मठ लोगों की भी प्रशंसा कर रहे हैं। पंचायत मझोग सुल्तानी में एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में सहयोग किया है।