पोड़ैयाहाट: 5 दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर पोड़ैयाहाट समेत गोड्डा जिले के बैंकों में हड़ताल, करीब सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित
पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग को ले पोड़ैयाहाट समेत गोड्डा जिले के तमाम बैंकों में मंगलवार को हड़ताल रही।करीब सौ करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।इस देश व्यापी एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान RRB एपेक्स यूनियन और यूनाइटेड फोरम बैंक ऑफ यूनियन (UFBU)ने संयुक्त रूप से किया था।बैंक कर्मी हफ्ते में पांच दिन काम करने की मांग कर रहे थे।