अरवल: वालीदाद पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
Arwal, Arwal | Sep 16, 2025 वालीदाद डाकघर में सोमवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब वहां कार्यरत पोस्टमास्टर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के इसहाकपुर निवासी हिमांशु भारद्वाज के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हिमांशु ने करीब तीन माह पूर्व वालीदाद डाकघर में योगदान किया था और तब से पोस्टमास्टर के रूप में कार्यरत थे