राजातालाब: कपसेठी के बाराडीह गांव के सामने अर्टिगा कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत
वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह (भूसौला) गांव के सामने रविवार की रात बाबतपुर-कछवा मार्ग पर अर्टिका कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। अर्टिका कार ने स्कूटी सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय स्कूटी सवार कपसेठी बाजार से अपने घर बाराडीह गांव लौट रहे थे।