बोधगया प्रखंड के बकरौर गई में 50 वर्षीय रामजी मांझी एक समाजिक कार्यकर्ता है जो पिछले कई वर्षों से भीख मांगने वाले बच्चों को पढ़ाकर शिक्षा का अलख जगा रहे है।बुधवार कि सुबह 10 बजे रामजी मांझी ने बताया कि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने चरवाहा स्कूल खोला था।लेकिन लालू प्रसाद यादव की सरकार के समय हीं स्कूल बंद हो गया।