गुना नगर: कोलुपुरा निवासी से किराने के सामान के नाम पर ₹11000 की ठगी, कोतवाली थाने में शिकायत
गुना कोतवाली थाना के कोलुपुरा निवासी मुकेश शिवहरे से किराने का सामान देने के नाम पर अशोक की यादव नाम के व्यक्ति ने ₹11000 की ठगी कर दी। 14 सितंबर को शिकायत में कहा, 13 सितंबर को नयापुरा में गोपाल मंदिर के पास व्यक्ति मिला, जिसने साईं पैलेस होटल के कमरा नंबर दो में ठहरने की बात कही। 11000 रुपए लेकर टैक्सी भेजने को कहा और फरार हो गया। पुलिस जांच जारी है।