सलोन: सलोन विधायक ने महेश्वरनाथ धाम, रायपुर महेवा आदि गांवों का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से की मुलाकात
महेश्वरनाथ धाम,रायपुर महेवा आदि गांवों का सलोन विधायक ने किया निरीक्षण। 20:12:2025 को 1:00 महेश्वरनाथ धाम,रायपुर महेवा आदि गांवों का सलोन विधायक अशोक कोरी ने किया निरीक्षण। ग्रामीणों से सुनी उनकी समस्याएं। सलोन विधायक अशोक कोरी ने जल, शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य,आदि विषयों पर ग्रामीणों से बातचीत की और जल्द से जल्द निस्तारण की बात कही।