गभाना: हाईवे दौरऊ मोड़ पर कार ने युवती को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
दिल्ली–कानपुर हाईवे पर गभाना के दौरऊ मोड़ से गुरुवार शाम एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां सड़क पार कर रही 23 वर्षीय युवती की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक थाना जवां के औरिहा निवासी जयप्रकाश की बेटी डॉली नोएडा की एक कंपनी में काम करती थी और 23 नवंबर को होने वाली अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने को रामनगर आ रही थी