बिसौली: बिसौली ग्रामीण बिजली घर सब स्टेशन 33 केवी की पुरानी वी.सी.बी. बदलने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
Bisauli, Budaun | Nov 23, 2025 रविवार 2 बजे करीब बिसौली ग्रामीण बिजली घर सब स्टेशन ३३ केवी की पुरानी वी.सी.बी. बदलने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । विद्युत उपकेंद्र में लगी पुरानी मशीनों के स्थान पर नई मशीनें लगाए जाने के जाने के कारण शनिवार एवं रविवार को क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप रही।