छीपाबड़ोद: छीपाबड़ौद अनाज मंडी में 9090 कट्टों की हुई आवक
छीपाबड़ौद। गौण अनाज मंडी में बुधवार को कुल 9090 कट्टी की आवक दर्ज की गई। मंडी से जुड़े सोनू जैन ने बताया कि इस दौरान विभिन्न फसलों के भाव इस प्रकार रहे – गेहूं 2400 से 2580 रुपए, मक्का 800 से 2030 रुपए, सोयाबीन 3295 से 4550 रुपए, सरसों 6100 से 6580 रुपए, धनिया 7350 से 7575 रुपए, तिल्ली 5000 से 7305 रुपए, उड़द 5905 से 6405 रुपए और चना 3300 से 5250 रुपए प्रति