जलालगढ़: बुधवार को जलालगढ़ में स्वीप कोषांक के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
जलालगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर से आज बुधवार दिन के करीब 12 बजे स्वीप कोषांक मतदाता जगरूकता रैली निकाली गई। मतदाता रैली को अंचलाधिकारी सबीहुल हसन ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली पूरे प्रखंड का भ्रमण करते हुऎ पुन. जलालगढ़ प्रखंड कार्यालय पहुंचा ।