चन्द्रपुरा: धर्मनाथ महतो का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा, सपा कोरकोटा जोरिया में हुआ दाहसंस्कार
चंद्रपुरा थाना अंतर्गत नर्रा पंचायत के गोठवार टांड स्थित तालाब में डूबने से बंदियों पंचायत के कोरकोटा निवासी बद्री महतो के 40 वर्षीय पुत्र धर्मनाथ महतो की मौत हो गयी थी। रविवार को 4 बजे पोस्टमार्टम कराकर चंद्रपुरा पुलिस ने शव को परिजनों को सौपा। परिजनों एवं गांव वालों ने कोरकोटा जोरिया में दाहसंस्कार किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी एवं चार छोटे छोटे बच्चे को