हरिद्वार: पत्नी ने पुलिस में सिपाही पति पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया, कनखल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कनखल क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार उसका पति यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। छह महीने पहले उसकी शादी हुई तो पिता ने खूब दान दहेज दिया था। लेकिन पति और ससुराल पक्ष के लोग उससे क्रेटा गाड़ी की मांग करते चले आ रहे हैं।