सुमेरपुर: सुमेरपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चौथे दिन नवरात्र की धूम, 36 कॉम के लोग ले रहे भाग, पुलिस प्रशासन अलर्ट
Sumerpur, Pali | Sep 25, 2025 सुमेरपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चौथे दिन नवरात्र की धूम रही युवतियां वह महिलाएं सच धजकर रात होते ही अंबे माता मंदिर के पंडाल में पहुंच रही गुरुवार को रात्रि 10:00 बजे सुमेरपुर के पोल्की फार्म में द बॉलीवुड दो दिवसीय गरबा का हुआ आयोजन फिल्मी जगत की डुप्लीकेट हस्तियों ने सबका मनमोहन एक से बढ़कर एक गानों पर थिरके के कदम पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट।