रामसनेही घाट: भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर बहरेला नहर तिवारी पुर मोड़ के पास दो डंपरों में हुई टक्कर, एक डंपर चालक घायल
भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर बहरेला नहर तिवारी पुर मोड़ के पास दो डंपर में हुई टक्कर। एक डंपर का चालक हुआ घायल। इलाज के लिए सीएचसी रामसनेहीघाट में कराया गया भर्ती। घटना सोमवार दोपहर करीब 1:00 की है। घायल चालक शिवराम और उनके सहयोगी अशोक कुमार बांदा गिट्टी लेने जा रहे थे। तभी दूसरे डंपर से टक्कर हो गई। पुलिस में पहुंचकर यातायात बहाल करवाया।