झौथरी: चोखरा चौरासी की बैठक पाडली गुजरेश्वर में सम्पन्न, चौदह चौखला परिपत्र पर पूर्ण सहमति, प्री वेडिंग व रिंग सेरेमनी बंद
पंचाल समाज के तत्वाधान में चौखला चौरासी क्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक पाड़ली गुजरेश्वर में उत्साह, एकता और अनुशासन के वातावरण में सम्पन्न हुई। इस बैठक में समाज के वरिष्ठजन, महिला प्रतिनिधि, युवा वर्ग एवं समस्त चोखरों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में अनुशासन, एकता, परंपरा तथा पारदर्शिता को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा।