रविवार की दोपहर करीब 2 बजे मिली जानकारी के मुताबिक नगीना के गांव नंदपुर में मूर्तियों की परिक्रमा कर रहा एक कुत्ता पिछले 6 दिनों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।कुछ लोग इसे आस्था तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं चिकित्सकों की एक टीम भी मौके पर पहुंची है और कुत्ते के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने उसके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है।