गोला गोकरणनाथ: गोला में शिव मंदिर में कॉरिडोर निर्माण के दौरान खुदाई में सुरंग जैसी जगह देखी गई
गोला में शिव मंदिर में कॉरिडोर निर्माण चल रहा है, खुदाई के दौरान सुरंग जैसी जगह देखी गई।गोला गोकर्णनाथ पौराणिक शिव मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में मंदिर के पिछले हिस्से से सुरंगनुमा जगह आज सोमवार लगभग 11:30 बजे देखी गई है, इसके बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।स्थानीय लोगों में सुरंग नुमा जगह को देखकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं,