अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा निरंतर समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हैं,इसी क्रम में बुधवार को कड़ाके की ठंड से बचाव के उद्देश्य से महर्षि दयानंद पार्क, साईं मंदिर के सामने, दीनदयाल नगर क्षेत्र में पात्र एवं जरूरतमंद 200 लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस मानवीय पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में किसी भी असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्ति को परेशानी न झेलनी पड़े,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रिया अग्रवाल जी रहीं, जो भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं,उन्होंने इस अवसर पर कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का दायित्व है। इस काम को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट भलीभांति कर रहा है इस ठंड के मौसम में इस प्रकार की सेवा न केवल राहत पहुंचाती है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को भी मजबूत करती है,कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ट्रस्ट केवल किसी एक समाज के लिए नहीं, बल्कि हर वर्ग और हर समाज के लिए कार्य करता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाजसेवा की यह यात्रा आगे भी निरंतर जारी रहेगी और जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी,कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वयं आगे बढ़कर जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए,इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महामंत्री दीपक सक्सेना, जिला अध्यक्ष निश्चल भटनागर, महिला जिला अध्यक्ष नीलम भटनागर, रीना माथुर, स्वीटी सक्सेना, मंजू सक्सेना, मधु सक्सेना, मोना सक्सेना, रीना भटनागर, अमिताभ सक्सेना,