केसठ: गजराजगंज के पास सड़क दुर्घटना में मेला घूमने जा रहे किशोर की मौत, दो घायल, शव गांव पहुंचा
Kesath, Buxar | Oct 3, 2025 केसठ प्रखंड के रामपुर गांव में दशहरा की खुशियां मातम में बदल गई। गुरुवार शाम 6 बजे आरा दशहरा मेला जा रहे तीन युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 17 वर्षीय राज रौशन कुमार उर्फ देवन कुमार की मौत हो गई, जबकि संदीप कुमार (18) और राजेश कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।