कुलपहाड़: महोबकंठ के धवार के पास भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
धवार के पास सड़क हादसे में भरत पुत्र केदारनाथ गुप्ता निवासी दुलारा और आकाश राजपूत उर्फ बबलू निवासी ब्यारजो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनिल (17 वर्ष) पुत्र हरिसिंह और सत्यम पाल (17 वर्ष) पुत्र राजू पाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।सूचना मिलते ही महोबकंठ पुलिस मौके पर पहुँची।