स्वार: लोहर्रा गन्ना सेंटर के पास बस ने भुंटे से भरे ठेले में मारी टक्कर, ठेला चालक गंभीर घायल
Suar, Rampur | Sep 14, 2025 स्वार बाजपुर मार्ग पर लोहर्रा गन्ना सेंटर के पास तेज गति बस में भुंटे के भरे ठेले में जोरदार सामने से टक्कर मार दी ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और बस चालक घटना स्थल से फरार हो निकाला यह मामला दिन रविवार समय दोपहर दो बजे का है