परिहार: प्रेम प्रसंग मामले में कोर्ट का फैसला, लहूरिया की युवती बसबरिया के प्रेमी के साथ हुई रवाना
लहुरिया गांव की युवती शिवानी कुमारी के अपहरण प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। प्रारंभिक शिकायत में मां ने आरोप लगाया था कि बसवरिया गांव के समीउल्लाह और उसके सहयोगियों ने बेटी का अपहरण किया। लेकिन इस बीच युवती का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने प्रेम संबंध का दावा किया और स्वयं समीउल्लाह के साथ रहने की इच्छा जताई शनिवार को युक्ति कोर्ट में पेश हुई और न्यायाधीश