कुम्हेर: कुम्हेर में 1 जनवरी को दूसरी फर्म को सफाई की जिम्मेदारी दी गई, पहले दिन ही सफाई व्यवस्था ठप, नई फर्म की लापरवाही
नई फर्म की लापरवाही नव वर्ष के पहले दिन ही कुम्हेर में नहीं हुई साफ-सफाई गंदगी से लोग परेशान,कुम्हेर में सफाई सेवाओं में बदलाव के कारण सफाई कार्य प्रभावित,यह बदलाव किसी नई फर्म के आने और पुरानी फर्म के जाने से हुई उत्पन्न,कुम्हेर कस्बे में जगह-जगह कचरा जमा होने से आमजन को भारी परेशानी,नई फर्म के सफाई कर्मी नहीं पहुंचे तो सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई है,