दुर्गुकोंदल: कलवर माइंस प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ा
विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम पंचायत झीटकाटोला के ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।प्रशासन और कलवर माइंस प्रबंधन को 18 अक्टूबर तक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने अल्टीमेटम देने के बावजूद जब उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई।तो ग्रामीणों ने आज आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रखा।ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन चलते रहेंगे।