तुरकौलिया: बेलवाराय पंचायत के वार्ड 13 में पिछले 6 माह से नल जल बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को किया प्रदर्शन
बेलवाराय पंचायत के वार्ड 13 में पिछले छह माह से नल जल योजना बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार बारह बजे प्रदर्शन किए। स्थानीय निवासी डॉ संत गिरी ने बताया कि नल जल योजना सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वावजूद इसके पीएचईडी के अधिकारियों के उदासीनता के कारण योजना ठप्प पड़ा है।जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण आयरनयुक्त चापाकल का पानी पीने को मजबूर हो गए है।