नानपारा: केवलपुर मोड़ के पास रुपईडीहा की तरफ आ रही कार से बाबागंज की तरफ जा रहे बाइक सवार की भिड़ंत, दो घायल, इलाज जारी
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के केवलपुर मोड़ के पास बहराइच से रुपईडीहा आ रही कार में रुपईडीहा से बाबागंज जा रहे बाइक सवार की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार नन्हे राम पुत्र बाबादीन व गणेशी लाल पुत्र रामसनेही जोधा पुरवा गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची है पुलिस के द्वारा तत्काल अनंत हॉस्पिटल केवलपुर कस्बा रुपईडीहा में घायलों को भर्ती कराया गया इलाज जारी है।