डेरापुर: झींझक मिंडा कुआं मार्ग पर धान कटाई मशीन से बचने के प्रयास में युवक बाइक समेत खंदक में गिरा
औरंगाबाद क्षेत्र के रहने वाले सुधीर तिवारी बाइक से रसूलाबाद जा रहे थे इसी दौरान झींझक मिंडा कुंआ मार्ग पर सामने से आ रही धान कटाई मशीन से बचने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंदक मिल गई जिससे उनका कर जख्मी हो गया। मौजूद लोगों ने गला अवस्था में मदद कर अस्पताल भेजा। राहगीरों ने बताया कि बाइक चालक समझौता शराब के नसीम था। इस वजह से गिरकर घायल हो गया।