दुमका: ढोलीडा सीजन 3 का भव्य आयोजन, आयोजक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
Dumka, Dumka | Sep 25, 2025 ढोलीडा सीजन 3” का भव्य आयोजन ,आयोजक ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी दुमका के निजी होटल में आज गुरुवार दोपहर 12बजे दुमका मेरी जान एवं दुमका डायरी द्वारा “ढोलीडा सीजन 3” का आयोजन 27 सितंबर को शाम 4 बजे से HM गार्डन, दुमका में किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह प्रोफेशनल और पारिवारिक माहौल में संपन्न होगा। सुरक्षा के लिए 30 बाउंसर और 40 वॉलेंटियर्