कुटुंबा: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 45 वर्षीय महिला की मौत, मृतका अंबा थाना क्षेत्र के बरियावां गांव की निवासी थी
अंबा थाना क्षेत्र के बरियावां गांव निवासी 45 वर्षीय बबिता देवी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतका ललित नारायण सिंह की पत्नी थीं। परिजनों ने आशंका जताई है कि ठंड से उनकी मौत हुई है, हालांकि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने ठंड से मौत की पुष्टि नहीं की है।परिजनों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व बबिता देवी पूरी तरह स्वस्थ थी।