खगड़िया: एमजी मार्ग पर बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, पानी से होकर स्कूल जा रहे थे छात्र
सोमवार की सुबह हुई भारी बारिश के बाद शहर के एमजी मार्ग में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सड़क पर कम से कम दो फीट पानी था। सोमवार को दिन के नौ बजे ऐसे में स्कूली छात्र पानी के बीच आवाजाही कर स्कूल जा रहे थे। पानी के बीच से बाइक, ई रिक्सा, टेम्पो, अन्य लग्जरी वाहन समेत पैदल लोगों को चलना पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि इस पथ में जलनिकासी के लिएनाले का निर्माण क