गोमिया: गोमिया में खुले माँ दुर्गा के पट, भक्तों में उमड़ा आस्था का सैलाब
Gumia, Bokaro | Sep 29, 2025 गोमिया मे शारदीय नवरात्र की पावन 7वे तिथि पर सोमवार से क्षेत्र के कई पूजा पंडालों में माँ दुर्गा की प्रतिमा का पट खोल दिया गया।जैसे ही पट खुले, पूरे इलाके में भक्ति और श्रद्धा की लहर दौड़ गई।शाम साढ़े छह बजे बाद से माँ की पहली झलक पाते ही श्रद्धालुओं की आँखें श्रद्धा से भर आईं और जगह-जगह “जय माँ दुर्गा” के गगनभेदी जयकारे गूंज उठे।पंडालों में जगमगाती लाइटें।