कटनी नगर: मझगांव में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने युवक से मारपीट की, घायल कटनी जिला अस्पताल में भर्ती
कटनी के रीठी थाना क्षैत्र ल मझगवां में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के साथ चार लोगों ने जमकर मारपीट कर दी.जिसके चलते युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है.जिन्हें उपचार के लिए कटनी जिला अस्पताल में भर्ती करावा गया है।