कोरांव: कोरांव में 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, नथऊपुर सिकरो विजेता, पठानिया 11 कपासी बनी उपविजेता
नगर पंचायत कोरांव के गल्ला मंडी परिसर में चल रहे 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार शाम 6 बजे के करीब हो गया। इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को फाइनल मैच सिकरो नथऊपुर और पठानिया इलेवन कपासी के बीच कड़े मुकाबले में खेला गया। सिकरो नथऊपुर ने पठानिया इलेवन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।