सूर्यपुरा: सूर्यपुरा दावथ और दिनारा प्रखंड में माताओं ने पुत्र के दीर्घायु के लिए जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा
सूर्यपुरा दावथ और दिनारा प्रखंड में बड़े धूमधाम के साथ रविवार को 06 बजे जीवित्पुत्रिका व्रत पर विशेष पुजा अर्चना की गई। जीवित्पुत्रिका व्रत (जितिया) एक प्रमुख हिंदू व्रत है, जो संतान की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए माताओं द्वारा रखा जाता है। यह व्रत मुख्य रूप से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, दिल्ली और नेपाल में मनाया जाता है। आश्विन मास