बमोरी: बागेरी नोनेरा रोड पुलिया पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराई, दो युवक घायल, अस्पताल रेफर
Bamori, Guna | Nov 1, 2025 बागेरी नोनेरा रोड पुलिया पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मोड पर कोर्ट में जा घुसी जिस पर सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए हैं| जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है|1 नवंबर 2025 4: 45 बजे मिली जानकारी के अनुसार राहुल खेरवा, वीरान खेरवा निवासी बन्ना खेड़ा थाना म्याना चौकी उमरी अपनी बहन को मसूरिया गांव ससुराल छोड़ने आए थे बाप लौटते समय नोनेरा नदी के |