टेहरोली: मऊरानीपुर में डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने काला बाजारी करने का लगाया आरोप
खाद के लिए किसानों ने अपना सब्र खो दिया है। अब वह खाद के लिए अधिकारियों एवं शासन सत्ता के नेताओं को दोषी मान रहे है।किसानों ने कहा कि वो लगातार तीन माह से खाद लेने के लिए लाइन में खड़े रहते है लेकिन उनका नंबर आने तक खाद खत्म हो जाती है।किसानों ने कहा कि यहां नेताओं को खाद आराम से मिल जाता है या फिर कुछ सुविधा शुल्क वालो को खाद आसानी से मिल जाता है |