हुसैनाबाद: हुसैनाबाद अनुमंडल में अवैध बालू खनन चरम पर, रात में धंधा और दिन में खामोशी, सिस्टम पर सवाल
बिहार–झारखंड सीमा से सटे हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार इन दिनों खुलेआम फल–फूल रहा है। सरकारी रोक और नियमों के बावजूद कोयल व सोन नदी से रात के अंधेरे में बालू का गैरकानूनी उठाव लगातार जारी है, जबकि प्रशासनिक निगरानी व्यवस्था मूकदर्शक बनी नजर आ रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब न तो किसी बालू घाट की विधिवत नीलामी हुई है और न ही अधिकृत भंडार