बौंली: रघुवंटी गांव चारों तरफ पानी से घिरा, प्रशासन ने रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचाई राहत
बौंली, क्षेत्र रघुवंटी गांव अतिवृष्टि व चारों तरफ से ढील नदी का पानी आ जाने के कारण ग्रामीण महिला, पुरुष बच्चे, व मवेशियों का घर से निकलना एवं घर में भी रहना मुश्किल हो गया। सूचना पाकर बौंली उपखंड अधिकारी चंद्र प्रकाश वर्मा, विकास अधिकारी हेमश्री प्रद्युमन, तहसीलदार रामचंद्र मीणा मय पुलिस, एसडीआरएफ व डिफेंस सिविल डिफेंस की टीमों को लेकर मौके पर पहुंचे एवं