इगलास: इगलास कस्बा में जम के दौरान ट्रक ड्राइवर के साथ डंडों और बेल्टों से की गई मारपीट
Iglas, Aligarh | Nov 26, 2025 इगलास कस्बा में बीते कई दिन से चली आ रही जाम की समस्या को लेकर कस्बा के गोंडा मोड तिराहे पर जम के दौरान ट्रक ड्राइवर के साथ अन्य कई व्यक्तियों ने बेल्ट और डंडों से की मारपीट वही जाम की स्थिति के दौरान पुलिस प्रशासन की कार्यवाही के बावजूद भी वाहन चालक बरतते हैं लापरवाही जाम की स्थिति के चलते जाम में फांसी गाड़ी चालकों में मारपीट हुई।