तहसील गुनौर क्षेत्र के गांव होतमगढ़ी खाम के पास गंगा किनारे एक गाय दलदल में फस गई गंगा किनारे खाली पड़ी जमीन पर पालेज की खेती करने वाले लोगों की नजर दलदल में फसी हुई गाय पर पड़ी तो उन्होंने गाय को निकालने की कोशिश की। जितना प्रयास करते गाय और अधिक दलदल में फसती जाती। जानकारी होने के बाद तमाम आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए ।